अपठित गद्यांश ११
गांधीजी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। उनका जन्म २ अक्टूबर सन १८६९ में गुजरात के पोरबन्दर नामक शहर में
हुआ था । इनकी माता पुतलीबाई
तथा पिता करमचंद गांधी थे । माता पुतलीबाई बड़ी ही
धार्मिक विचारों की महिला थीं । गांधी जी का विवाह कस्तूरबा जी के साथ हुआ था। कानून की पढ़ाई उन्होंने इंग्लॅण्ड से की थी । गांधी जी को छुआछूत में जरा
सा भी विश्वास नहीं था । उन्होंने इस बुराई को समाप्त करने का भरपूर प्रयास भी किया। अंग्रेजों से भारत को स्वतंत्र
कराने में गांधी जी ने अनेक आंदोलन किये जिनमे -असहयोग आंदोलन ,सत्याग्रह आंदोलन, डांडी यात्रा या नमक आंदोलन
मुख्य है। स्वतंत्रता की लड़ाई
में उनके हथियार सत्य एवं अहिंसा ही थे । उन्होंने इन्ही के बल पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने
पर विवश कर दिया था। हम आज जिस खुली हवा में सांस ले रहे है वह सब हमे गांधी जी तथा सुभाषचंद बॉस,
भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद डा भीमराव
अम्बेडकर तथा बल्लभभाई पटेल जैसे नेताओं
के प्रयासों से ही मिली है। हमारा कर्त्तव्य है कि हम न केवल अपने देश की स्वतंत्रता को बनाये रखे
बल्कि अपने सुकर्मों से देश को पुनः विश्वगुरु बनाये ।
प्रश्न -१ गांधीजी का जन्म
कब
तथा
कहाँ
हुआ
था
?
प्रश्न -२
इनके माता-पिता
कौन थे ?
प्रश्न -३
गांधीजी ने किस
बुराई को समाप्त
करने का प्रयास
किया ?
प्रश्न- ४ गांधीजी
के दो हथियारों
के नाम लिखिए
प्रश्न -५
देश के प्रति
हमारा क्या कर्त्तव्य
है ?
उत्तर पत्र
उत्तर १-गांधीजी जन्म २ अक्टूबर सन १८६९ में गुजरात के पोरबन्दर नामक शहर में हुआ था । उत्तर २ -इनकी माता पुतलीबाई तथा पिता करमचंद गांधी थे ।उत्तर पत्र
उत्तर ३ गांधी जी ने छुआछूत जैसी बुराई को समाप्त करने का प्रयास किया
उत्तर ४-गांधीजी के दो हथियार सत्य एवं अहिंसा ही थे ।
उत्तर ५-हमारा कर्त्तव्य है कि हम न केवल अपने देश की स्वतंत्रता को बनाये रखे बल्कि अपने सुकर्मों से देश को पुनः विश्वगुरु बनाये ।