अपठित २५
बहुत पुरानी बात है , किसी राज्य में यज्ञ हेतु राजा एक जानवर की बलि
चढ़ाने जा रहा था | उसी समय वहाँ से भगवान गौतम बुद्ध गुजरे | राजा को ऐसा करते देख
उन्होंने राजा से कहा –“ठहरो वत्स ! यह क्या कर रहे हो ? इस बेजुबान की बलि क्यों
चढ़ा रहे हो ? राजा ने कहा – “हे महात्मन ! इसकी बलि चढ़ाने से मुझे बहुत पुण्य
प्राप्त होगा, और यह हमारी प्रथा भी है” | यह सुनकर बुद्ध ने कहा – “राजन ! यदि
ऐसी बात है तो मुझे भेंट चढ़ा दो, तुम्हें और ज्यादा पुण्य मिलेगा | जानवर के
मुकाबले एक मनुष्य की बलि से तुम्हारे भगवान ज्यादा खुश होंगे”| यह सुनकर राजा
थोड़ा डरा, क्योंकि जानवर की बलि चढ़ाने में कोई भय नहीं था | जानवर की बलि चढ़ाने पर
उस बेजुबान की तरफ से बोलने वाला कोई होगा , ऐसा राजा ने सोचा न था | मगर बुद्ध की
बलि चढ़ाने की बात से ही राजा काँप गया | उसने कहा – अरे नहीं महात्मन ! आप ऐसी बात
न करें | इस बारे में तो मैं सोच भी नहीं सकता, जानवर की बात अलग है | ऐसा तो
सदियों से होता आया है | फिर इसमें किसी का नुकसान भी तो नहीं है | जानवर का फायदा
ही है, वह सीधा स्वर्ग चला जाएगा” | बुद्ध बोले –“ यह तो बहुत ही अच्छा है , मैं
स्वर्ग की तलाश कर रहा हूँ ,तुम मुझे बलि चढ़ा दो और मुझे स्वर्ग भेज दो | अथवा तुम
ऐसा क्यों नहीं करते कि तुम अपने माता-पिता को ही स्वर्ग भेज दो , और खुद को ही
क्यों रोके हुए हो ? जब स्वर्ग जाने की इतनी सरल व सुगम तरकीब मिल गई है तो फिर
काट लो अपनी गर्दन | इस बेचारे जानवर को क्यों स्वर्ग भेज रहे हो, शायद यह जाना भी
न चाहता हो | जानवर को स्वयं ही निश्चित करने दो कि उसे कहाँ जाना है” | राजा के
सामने अपने तर्कों की पोल खुल चुकी थी | वह महात्मा बुद्ध के चरणों में गिर पड़ा और
क्षमा माँगते हुए बोला – हे महात्मन ! आपने मेरी आँखों पर पड़े अज्ञान के परदे को
हटा कर जो मेरा उपकार किया है उसे मैं जीवन भर नहीं भूल सकता”|
प्रश्न १- राजा क्या करने जा रहा था ?
प्रश्न २- वहाँ से कौन गुजर रहा था ?
प्रश्न ३- बुद्ध ने राजा से क्या कहा ?
प्रश्न ४- बलि के विषय में राजा ने बुद्ध को क्या तर्क दिए ?
प्रश्न ५- बुद्ध को किसकी तलाश थी एवं उन्होंने स्वयं की बलि चढ़ाने के
लिए क्यों कहा ?
प्रश्न ६- बुद्ध ने किस-किस को स्वर्ग भेजने की बात राजा से कही ?
प्रश्न ७- निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द अनुच्छेद से छाँटकर लिखिए |
१-अज्ञान x ------------------- २-
पाप x ---------------------
प्रश्न ८- निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द अनुच्छेद से छाँटकर लिखिए
१ – हानि x
------------------------ २- पशु x
------------------------
प्रश्न ९ – अनुच्छेद से दो सर्वनाम शब्द चुनकर लिखिए
१-
------------------------------ २- -------------------------
प्रश्न १० – इस अनुच्छेद से आपको क्या सीख मिलती है ?
No comments:
Post a Comment