Friday, 3 May 2019



अपठित 40


गर्मियों की छुट्टियाँ आरंभ होने वाली हैं | छुट्टियाँ ही ऐसा समय होता है जब बच्चे हों या बड़े सभी अपने-अपने अधूरे शौक या फिर अधूरे कार्य पूरे करने की योजना बनाकर उन कार्यों को पूरा कर मंजिल तक पहुँचते हैं | मेरे नन्हें दोस्तों आपने भी कुछ विशेष योजनाएँ बनाई होंगी अगर नहीं तो आपके लिए कुछ खास है जिन्हें अपनाकर आप अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं, कुछ नया सीखने के साथ ही बड़ों की प्रशंसा भी प्राप्त कर सकते हैं | बस आपको इतना ही करना है कि अपने मन को टटोलिए कि कहीं कुछ ऐसा तो नहीं जो आप बहुत समय से करना चाहते हैं और समयाभाव के कारण नहीं कर पा रहे हैं | ऐसे कार्यों की सूची बनाइए और प्राथमिकता के अनुसार कार्य करना शुरू कर दीजिए |
गर्मियों में दिन बहुत बड़े होते हैं अतः समय भी बहुत मिलता है और भूख भी बहुत लगती है | पानी की कमी न हो इसलिए खूब पानी पीजिए | नीबू-पानी बनाना सीखिये, स्वयं पीजिए और अपने दादा-दादी , माँ-पिताजी को भी पिलाइए | आप घर में आए अतिथियों को भी पिला सकते हैं | इस प्रकार आप अपने घर में सहयोग तो दे ही रहे हैं साथ में आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं | इसी प्रकार आप घर के और भी छोटे-मोटे कार्य कर हर दिन कुछ न कुछ सीख सकते हैं | खाने-पीने की चीजें बनाना , घर की साज-सज्जा करना , बाज़ार से छोटा-मोटा सामान लाना, इन सब कार्यों से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है | वृद्धों के साथ समय बिताइए , उनके अनुभवों को जानिए, उनसे किस्से-कहानियाँ सुनिए | ऐसा करने पर उनको जितनी खुशी मिलेगी उससे कहीं ज्यादा लाभ आपको मिलेगा | आपके ज्ञान के भंडार में वृद्धि होगी , जिसका समय आने पर आप सदुपयोग कर सकेंगे | प्रतिदिन कोई न कोई खेल खेलकर आप अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकते हैं | जीवन में जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी तो आप वह सब कुछ पा सकेंगे जो आप प्राप्त करना चाहते हैं | क्योंकि कहा भी गया है कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है |
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –
प्रश्न १ किसी भी कार्य को करने से पहले योजना क्यों बनाना चाहिए ?
प्रश्न २ गर्मियों में हमें अधिक समय क्यों मिलता है ?
प्रश्न ३ स्वविवेक से उत्तर दीजिए कि हमें गर्मियों में अधिक पानी क्यों पीना चाहिए ?
प्रश्न ४ आप इस अनुच्छेद को क्या नाम देना चाहेंगे ?
प्रश्न ५ अनुच्छेद से चार सन्युक्ताक्षर चुनकर लिखिए -
प्रश्न ६  अनुच्छेद से चार योजक चिन्ह वाले शब्द चुनकर लिखिए –
प्रश्न ७ अनुच्छेद से चार संज्ञा शब्द चुनकर लिखिए –
प्रश्न ८ अनुच्छेद से चार सर्वनाम शब्द चुनकर लिखिए –
प्रश्न ९ अनुच्छेद से चार विशेषण  शब्द चुनकर लिखिए –
प्रश्न १० अपने शब्दों में बताइए कि आपको अनुच्छेद में बताई गई बातें कैसी लगीं , इन बातों  को अपनाकर आपको क्या-क्या लाभ हुआ ?

No comments:

Post a Comment