किसी शहर में एक नट
मण्डली आई हुई थी | लोग भीड़ लगाकर नट
के करतब देख रहे थे | भीड़ में दो चोर
भी थे | उन्होंने देखा कि
नट एक पतली सी रस्सी पर बड़े ही आराम से बिना किसी सहायता के चल रहा है | दोनों चोरो ने सोचा कि यदि यह नट हमारे साथ आ
जाये तो चोरी करने में बड़ी सहायता मिलेगी | यह सोचकर दोनों चोरों ने नट से बात की |
नट ने उन्हें मना कर दिया
| चोर उसे बाँधकर
अपने साथ ले गए , और रात में एक
सेठ की हवेली के नीचे ले जाकर चाकू दिखाते हुए कहा "इस मुंडेर पर चलकर तुम अंदर जाकर
दरवाजा खोलो"| मुंडेर इतनी पतली
थी कि उस पर कोई इंसान तो क्या कोई छोटा जानवर भी नहीं चल सकता था | चोर उस पर चढ़ा और एक कदम चलकर धड़ाम से नीचे गिर
पड़ा | दोनों चोर
चिल्लाते हुए बोले "तमाशा दिखाते हुए तो तुम पतली सी रस्सी पर चल रहे थे ,
यहाँ कैसे गिर पड़े ?"
चोर मासूमियत से बोला
"ढोल बजाओ ढोल , क्योंकि मैं ढोल
बजने पर ही रस्सी पर आराम से चल पाता हूँ |" नट क़ी
बात सुनकर चोरों ने अपना सिर पीट लिया|
नीचे दिए विकल्पों
से सही चुनकर सही का चिह्न अंकित करें |
प्रश्न १- शहर
में कौन सी मंडली आई थी ?
क-भजन
मण्डली ख-नाटक मण्डल ग-बाल मण्डली घ-नट मण्डली
प्रश्न २-नट किस
पर बड़े आराम से चल रहा था ?
क-एक पतली सी
रस्सी पर ख-मोटे डंडे पर ग- मुंडेर पर घ-पतले तार पर
प्रश्न ३-बताइए
कि चोरों ने क्या सोच कर नट से बात की ?
प्रश्न ४- नट के
मना करने पर चोरों ने उसके साथ कैसा बर्ताव किया ?
प्रश्न ५
-गद्यांश में आये विशेषण शब्द लिखिए | (कोई दो )
उत्तर-पत्र
उत्तर १-घ
उत्तर २-क
उत्तर ३- यदि यह नट हमारे साथ आ जाए तो चोरी करने में बड़ी सहायता मिलेगी | यह सोचकर दोनों चोरों ने नट से बात की |
उत्तर ४-नट के मना करने पर चोर उसे बाँधकर अपने साथ ले गए |
उत्तर ५- विशेषण १- पतली २- छोटा
उत्तर-पत्र
उत्तर १-घ
उत्तर २-क
उत्तर ३- यदि यह नट हमारे साथ आ जाए तो चोरी करने में बड़ी सहायता मिलेगी | यह सोचकर दोनों चोरों ने नट से बात की |
उत्तर ४-नट के मना करने पर चोर उसे बाँधकर अपने साथ ले गए |
उत्तर ५- विशेषण १- पतली २- छोटा
No comments:
Post a Comment